लखनऊ में जहरीली शराब ने फिर मचाया कोहराम, तीन की मौत
- रसूलपुर-लतीफनगर गांव के रहने वाले थे तीनों शराब पीकर लौटे थे घर
- ठेके से ली गई थी शराब एक की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफर
- मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश, सरकारी कोटेदार व सेल्समैन हिरासत में
- आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में
- विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा क्या कर रही है प्रदेश सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जहरीली शराब ने एक बार फिर लखनऊ में कोहराम मचा दिया है। जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी कोटेदार ननकऊ व एक सेल्समैन को हिरासत में लिया है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार क्या कर रही है।
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लतीफ नगर के रसूलपुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से बीमार को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले में सरकारी कोटेदार ननकऊ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे व एक सेल्समैन को हिरासत में लिया है। घटना बंथरा के रसूलपुर-लतीफ नगर गांव की है। यहां जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई है। लतीफ नगर के सरकारी ठेके से इन लोगों ने शराब ली थी। इन लोगों ने विंडीज नाम की शराब ली थी और राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया। मामले की जांच एडीएम पूर्वी करेंगे।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
राजधानी में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का या कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मलिहाबाद में 50 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। लोगों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
जहरीली शराब से आये दिन उत्तर प्रदेश में तमाम जानें जाती हैं लेकिन एक-दो दिन के शोरगुल के अलावा इस पर कुछ भी ठोस नहीं होता। आबकारी विभाग और सरकार गहरी नींद में सो रही है।
वैभव माहेश्वरी, प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी
यूपी सरकार वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने में लगी है। जहरीली शराब पर लगाम लगाने के लिए उसके पास न समय है न इससे होती मौतों पर कोई चिंता है। यह सरकार की भूमिका पर सवाल भी उठाता है। सरकार केवल हेडलाइंस मैनेजमेंट में लगी है।
सुरेंद्र राजपूत, राष्टï्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
यह बेहद दुखद घटना है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
कुमार अशोक पांडेय
प्रदेश संयोजक, भाजपा
अवैध शराब के धंधे में भाजपा से जुड़े लोग शामिल हंै इसलिए पुलिस प्रशासन कोई कर्रवाई नहीं कर पा रहा है। यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है और लोगों की जानें जा रही हैं।
सुनील सिंह साजन, एमएलसी, सपा
भगवान श्रीराम के स्वागत को दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
- 5.51 लाख दीप जलाकर बनाया जाएगा नया रिकॉर्ड निकाली जा रहीं झांकियां
- रामजन्मभूमि परिसर में पहली बार मनायी जाएगी दीपावली
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या। भगवान राम के स्वागत के लिए अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। हर ओर दीपोत्सव का उत्साह चरम पर है। सडक़ों पर झांकिया निकाली जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क के सामने हेलीपैड पर पुष्पक विमान के रूप में हेलीकॉप्टर से उतरने वाले भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के स्वरूपों की अगवानी करेंगे।
राममंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 492 वर्ष बाद रामजन्मभूमि परिसर में पहली दीपावली भव्य तरीके से मनाई जाएगी। वहीं अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। दीपोत्सव में जहां 5.51 लाख दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बनेगा। आज सुबह से ही अयोध्या में राममंदिर वाली दीपावली का उत्साह देखते बन रहा है। साकेत कॉलेज से मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क तक करीब तीन किलोमीटर निकलने वाली शोभायात्रा शुरू हो गई है।
सीएम ने दिया पीएसी कर्मियों को प्रोन्नति का तोहफा
- 5042 को मिला प्रोन्नति पत्र, कहा बेहद सशक्त बल है पीएसी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दीपावली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज पीएसी कर्मियों को प्रोन्नति का तोहफा दिया। सीएम ने आज अपने सरकारी आवास पर पीएसी में कॉन्स्टेबल पद से प्रोन्नत 5042 जवानों को प्रोन्नति का पत्र प्रदान किया। इस दौरान उनके निवास पर कुछ ही जवान मौजूद थे, शेष को जिलों में पीएसी की वाहिनी में मौजूद कमांडेंट ने पत्र प्रदान किया। पीएसी में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रोन्नत 5042 कॉन्स्टेबलों की प्रोन्नति आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी को एक बेहद सशक्तबल भी बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग मेहनत करें हम आपको सम्मान, शक्ति तथा सभी संसाधन उपलब्ध कराते रहेंगे। देश के सबसे बड़े राज्य की कानून-व्यवस्था को कंट्रोल में रखना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन आप लोग इसको बखूबी अंजाम दे रहे हैं।