लालू ने दिखाये तेवर, कहा कांग्रेस को हारने के लिए नहीं दे सकते सीट
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर बोला हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। विपक्षी एकता के जरिये देशभर में भाजपा का काट ढूंढऩे के महागठबंधन के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। लंबे अंतराल के बाद पटना पहुंचने के पहले ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने तेवर दिखा दिए। उन्होंने बिहार में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने और जमानत जब्त कराने के लिए नहीं दे सकते।
सुप्रीमो ने कहा, कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, क्या मतलब है गठबंधन का? दो दिन पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राजद का पर्दे के पीछे से भाजपा से मिलीभगत है और अब बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। अगले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस सभी चालीस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लालू के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि लालू की टिप्पणी केवल एक व्यक्ति का अपमान नहीं बल्कि पूरे दलित समुदाय का अपमान है।
तेज प्रताप ने खत्म किया धरना
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रविवार को यह आरोप लगाने के कुछ मिनट बाद अपने आवास पर धरने पर बैठ गए कि उनके विरोधियों ने उन्हें अपने पिता से मिलने से रोक दिया, जिन्हें वह हवाई अड्डे पर लेने गए थे। हालांकि बाद में लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे, तब जाकर उन्होंने धरना खत्म किया। यादव ने कार में बैठे अपने पिता के पैर धोए, जिसके बाद वह वापस लौट गए। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा, देखिए, मैंने अपने पिता के स्वागत के लिए किस तरह अपने घर को सजाया था, जो कुछ मामलों के चलते लंबे समय तक मुझसे दूर रहे। उन्हें उनके विरोधियों ने इन मामलों में फंसाया था।