वैक्सीनेशन के आंकड़े सार्वजनिक करे योगी सरकार: अखिलेश यादव

  • भारतीयों की सेहत और उनकी सुरक्षा के मुकाबले अपनी राजनीतिक आवश्यकताओं को लेकर भाजपा ज्यादा चिंतित

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन की प्रभावशीलता और सुरक्षा के बारे में जानकारी (आंकड़ों) को सार्वजनिक रूप से साझा करने की मांग दोहराई है। उन्होंने ट्वीट किया, जैसा कि अनेक देशों ने दिखाया है कि टीके संबंधी आंकड़ों को साझा करके जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। अखिलेश ने इसी ट्वीट में ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की खबर टैग करते हुए कहा, ब्रिटेन के फाइनैंशियल टाइम्स के मुताबिक प्रधानमंत्री आम भारतीयों की सेहत और उनकी सुरक्षा के मुकाबले अपनी राजनीतिक आवश्यकताओं को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। अखिलेश ने बुधवार को भी कहा था कि सरकार विभिन्न टीकों की प्रभावशीलता और सुरक्षा के बारे में आंकड़ों को सार्वजनिक रूप से साझा क्यों नहीं कर रही है? पारदर्शी व्यवस्था से स्वास्थ्य देखभाल में लगे कर्मचारियों को टीकों को चुनने में सहूलियत होगी और भारतीय नागरिकों के संक्रमण की चपेट में आने पर भी इससे काफी मदद मिलेगी। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं पूर्व तथा वर्तमान सांसद पूर्व एवं वर्तमान विधायकों को निर्देश दिया है कि वे आवश्यक प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना पीड़ितों की मदद करने का काम लगातार जारी रखे। गांवों में रहकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएं। लगातार जनसंपर्क करते हुए वे देखे कि कोई आस पड़ोस में भूखा न सोए। इसके लिए समाजवादी रसोई चला सकते है।

गांवों में कोरोना से स्थिति है गंभीर

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार के गलत प्रबंधन के चलते कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अभी भी इसका प्रकोप थमा नही है। गांवों में स्थिति बहुत गंभीर है। वहां दवा, इलाज की सुचारू व्यवस्था नही है। टीकाकरण जिस सुस्त रफ्तार से चल रहा है दीवाली तक उसका लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं। यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें जनसामान्य के सुख दु:ख में सक्रिय भागीदारी निभानी है। किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को तब तक चैन से नहीं बैठना है जब तक प्रदेश से भाजपा की जनविरोधी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार न बन जाए। अखिलेश ने कहा रायबरेली के हरचंदपुर ब्लाक का लक्ष्मण निषाद अघौरा घाट में सिंघाड़े की खेती करता है। गत 14 दिसम्बर 2019 को जब हमने सिंघाड़ा इक_ा करते लक्ष्मण को पुकारा, पहले तो वह सकुचाया पर बाद में कुछ ऐसा हुआ कि वह तब से उनसे तीन बार मिल चुका है। आज भी वह पार्टी कार्यालय में मिलने आया। समाजवादी के प्रति लोगों में इतना प्रेम है।

भाजपा की सरकार में उनके ही विधायकों की बात नहीं सुनी जाती

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भाजपा में पदों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। मंत्री व विधायकों की अपनी ही सरकार में सुनी नहीं जा रही है। दिल्ली से आए नेताओं ने साफ कर दिया कि बीजेपी 2022 में चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की आंतरिक खींचतान का असर राज्य के कामकाज पर भी पड़ रहा है। जनहित के निर्णयों में देर की वजह से विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं। सरकारी मशीनरी कुंठित और निष्क्रिय भूमिका में है। इलाज और दवा की मारामारी से चारों तरफ हाहाकार मचा है। अखिलेश ने कहा कि बिगड़ती स्थितियों में चार वर्ष बाद भाजपा और सरकार में तालमेल बिठाने के लिए संगठन नेतृत्व को बैठक करनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button