अब डेंगू ने बढ़ाई चिंता, यूपी समेत कई राज्यों में पकड़ी रफ्तार

हर दिन आ रहे नए मामले मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। कोरोना के बीच अब डेंगू ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यूपी समेत कई राज्यों में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं। वहीं डाक्टरों का कहना है कि हाई फीवर के साथ आ रहे मरीजों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।

उत्तर प्रदेश में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद छह दिनों में कुल 333 लोगों के एलिजा टेस्ट किए गए जिसमें से 47 डेंगू पाजिटिव पाए गए। वहीं लखनऊ में हर दिन डेंगू के नए मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को यहां 26 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब तक यहां डेंगू के कुल मामलों का आंकड़ा 592 हो गया है। वहीं बाराबंकी और आसपास के जिलों में भी डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं दिल्ली, जम्मू कश्मीर व राजस्थान में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अब तक सात हजार से ज्यादा डेंगू पीडि़त मिल चुके हैं। एक माह में 40 लोगों की मौत की बात भी सामने आई है। हालांकि, सरकार ने कोई अधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है। अस्पतालों में बेड की कमी के चलते दौसा, भरतपुर, करौली, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बच्चों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button