अयोध्या में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराएगी ग्लोबल एजेंसी
अयोध्या। रामनगरी को ग्लोबल टूरिज्म हब के रूप में प्रतिष्ठित करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए जहां ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी से विजन डाक्यूमेंट तैयार कराया गया, वहीं अब इसके क्रियान्वयन के लिए भी विश्वस्तरीय सलाहकार संगठन का चयन होगा। विजन डाक्यूमेंट में रामनगरी के लिए समग्र विकास की परिकल्पना तैयार हो चुकी है। अब अगला लक्ष्य इन योजनाओं के क्रियान्वयन का है। शासन स्तर से नीति तय होने लगी है। ली एसोसिएट्स की भांति ही क्रियान्यवन के लिए भी एक नई कंसल्टेंट एजेंसी होगी, जिसके चयन को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण इसी हफ्ते रिक्वेस्ट फार प्रपोजल जारी करेगा। शासन के निर्देशानुसार रामनगरी के विकास कार्य को शीघ्र धरातल पर उतरना है। फरवरी से ली एसोसिएट्स ने विजन डाक्यूमेंट तैयार करने का कार्य आरंभ किया था। अगस्त में ली एसोसिएट्स से किया गया अनुबंध पूरा हो रहा है। प्राधिकरण 15 जुलाई से विजन डाक्यूमेंट में शामिल मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य योजनाओं पर कार्य शुरू कराने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इससे पहले कंसल्टेंट एजेंसी का चयन किया जाना है। क्रियान्यवन के लिए चयनित होने वाली एजेंसी का दायित्व विजन डाक्यूमेंट की प्लानिंग के अनुसार विभागों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों को पूरा कराना होगा। शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह की लखनऊ में बैठक भी हो चुकी है। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह कहते हैं कि रामनगरी के विकास का खाका ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी ने खींचा है। इसके क्रियान्वयन के लिए भी ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी की आवश्यकता पड़ेगी।