आरएलडी में शामिल हुए लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विनम्र

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विनम्र शास्त्री राष्टï्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गए। कई सालों से लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष विनम्र कई कारपोरेट कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अब उन्होंने रालोद का दामन थामकर राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए कदम बढ़ाया है। आरएलडी के राष्टï्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने बताया कि विनम्र शास्त्री को पार्टी में शामिल करते हुए राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह को आज भी ग्रामीण भारत में आदर्श के रूप में देखा जाता है। दोनों परिवारों ने पहले भी साथ मिलकर राजनीतिक यात्रा तय की है। जयंत ने कहा कि विनम्र शास्त्री और उनके परिवार के साथ बहुत पुराने व करीबी रिश्ते रहे हैं। खुशी है कि वह अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने के लिए आरएलडी में शामिल हुए हैं। अर्थव्यवस्था से जुड़े नीतिगत सुझाव व राजनीतिक रणनीति के निर्माण में विनम्र विशेष योगदान रालोद को देंगे। उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button