इजरायली नागरिकों को भारत में आतंकी बना सकते हैं निशाना, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने जारी किया एलर्ट
नई दिल्ली। भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अपने अलर्ट कहा है कि आतंकी यहूदियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां तैयार हो गई हैं।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आगामी 6 सितंबर से यहूदी अवकाश शुरू हो रहा है जो कई दिनों तक चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में यहूदी इक_ा होते हैं। इस मौके का फायदा उठाकर आतंकी हमला कर सकते हैं।
खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उसके स्टाफ, कोषेर रेस्तरां, होटल सिनागौस, छाबड़ा हाउस, यहूदी सामुदायिक केंद्रों और इजरायली पर्यटन स्थलों जैसी जगहों को आतंकवादियों द्वारा विशेष रूप से निशाना बनाया जा सकता है । बता दें कि पूर्व में दो बार आतंकी दिल्ली में इजरायल से जुड़े लोगों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं।
इस साल जनवरी में नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास से कुछ दूरी पर आईईडी ब्लास्ट किया गया था, जिसके आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं और मामले की जांच एनआईए के पास है। इसके अलावा 13 फरवरी 2012 को आतंकियों ने इजरायली दूतावास की कार पर बम से हमला किया था।
इस मामले में पता चला कि आतंकी ईरान से आए थे और धमाके के बाद भाग गए थे। इस मामले के आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसी स्थिति में इस खुफिया अलर्ट के बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हैं।