केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने का अब भी इंतजार: पटवारी
बोले- शिवराज सिंह नहीं दे रहे समय, 19 मंगलवार बीते
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 मंगलवार से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे है। लेकिन अभी तक उनके द्वारा मिलने का समय नहीं दिया गया। जिसके चलते कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को उनका वादा याद दिलाते हुए निशना साधा है। जिसमे उन्होंने कहा कि अठारह मंगलवार बीत गए और उन्नीसवां आ गया लेकिन इंतज़ार है कि जो खत्म ही नहीं हो रहा।
कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज उन्नीसवां मंगलवार आ गया, लेकिन आपकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया। आपने वादा किया था कि हर मंगलवार किसानों से मिलेंगे। मध्य प्रदेश का किसान होने के नाते, मैं एक बार फिर प्रदेश के किसानों के साथ इस मंगलवार भी आपसे मिलने का निवेदन कर रहा हूं। पिछले छह महीनों से मैं प्रदेश के कोने-कोने में जाकर किसानों से मिल रहा हूं। हर जगह किसान अपनी फसल के दाम न मिलने, मुआवजे की अनदेखी और सरकारी उदासीनता से परेशान हैं। आपके अपने ही गृह राज्य के किसानों को आखिऱ कब तक आपसे समय मांगना पड़ेगा?’