05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए। जिसके बाद सीएम योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार सुनवाई टल गई। वकीलों के कार्य बहिष्कार से परिवादी भाजपा नेता से जिरह नहीं हो पाई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने परिवादी से शेष जिरह के लिए 30 जनवरी की तिथि तय कर दी है।
3 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि कुंभ में कैबिनेट कर बीजेपी राजनीतिक संदेश देना चाहती है. उन्होंने कहा, ”कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक कार्यक्रमों और फैसलों की जगह नहीं हैं. कुंभ में कैबिनेट बुलाकर वे राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं…” पूर्व सपा नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर बोले अखिलेश यादव , “हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।
4 ओम प्रकाश राजभर ने महाकुंभ की 55 बीघा ज़मीन पर वक्फ के दावे को लेकर निशाना साधा और कहा कि अगर वक्फ ये कह रहा है कि ये ज़मीन उसकी है तो उन्हें कागज दिखाने चाहिए. इसके साथ ही राजभर ने कहा कि अगर वक्फ ये दावा कर रहा है कि ये उनकी संपत्ति हैं तो उन्हें वो इसके कागज दिखाने चाहिए. राजभर ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी समर्थन किया और इसे पूरे देश में लागू करने की मांग की.
5 वाराणसी नगर निगम बॉन्ड जारी करेगा। योगी कैबिनेट में वाराणसी के साथ ही प्रयागराज और आगरा नगर निगम के बॉन्ड को मंजूरी मिल गई है। प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी वैश्विक पटल पर छा रहा है। ऐसे में यहां नगर निगम बॉन्ड जारी करेगा।
6 कांग्रेस के नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चाहे ओवैसी हों, धामी हों या बीजेपी के मोदी जी, सभी एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों लोग एक हिंदू का नेता बनना चाहते हैं और एक मुसलमान का नेता बनना चाहता है। देश के बेरोजगार लोग देश और देश की जनता के नेता नहीं बनना चाहते हैं। कोई भी देश और देश की जनता और मजदूरों का नेता नहीं बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि ओवैसी जी और धामी जी यूसीसी राष्ट्र के विषय हैं।
7 राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। वहीं इसी कड़ी में बैठक के पहले दिन कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई. जिसमें प्रमुख रूप से श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने और पूर्ण हुए कार्य को 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंपने, राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर वनस्पति सौंदर्य पार्क मंदिर का निर्माण, भूतल प्रथम और द्वितीय तल के अंदर आइकोनोग्राफी का कार्य मार्च तक पूरा करने को लेकर सहमति बनी.
8 प्रदेश में इन दिनों बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद चल रही है। ऐसे में वाराणसी की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 1110 करोड़ की आधुनिकीकरण परियोजना शुरू होने जा रही है। इस परियोजना के तहत जिले में 15 नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे 29 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और आठ उपकेंद्रों पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
9 महाकुंभ में त्रिवेणी संकुल में आज योगी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई. वहीं इसी बीच महाकुंभ पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव मानसिक रोग से ग्रसित हैं. उनका जल्द इलाज होना चाहिए. मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वे इस तरह की मानसिकता से मुक्त हो जाएं.”
10 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन आगरा मेट्रो की औसत गति को बढ़ाने की तैयारी में है। मेट्रो की अभी 45 किमी प्रति घंटा औसत गति है। जिसे बढ़ाकर 60 किमी किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है। शुरुआत में इसे 80 किमी पर चलाया गया। पांच माह से मेट्रो की औसत गति 45 किमी प्रति घंटा है। इसे 60 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी चल रही है।