कैब चालक को पीटने वाली लड़की की गिरफ्तारी की मांग ट्वीटर पर हुई ट्रेंड

  •  सीसीटीवी फुटेज में दिखा लड़की ही ड्राइवर के साथ कर रही गुंडई
  • पीड़ित कैब ड्राइवर ने की मारपीट करने वाली लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लखनऊ। आलमबाग नहरिया पर जेबरा क्रॉसिंग के बीच एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इस बीच उसी लड़की का लखनऊ पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया, इसमें थ्योरी उलटी दिख रही है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैब चालक की गलती नहीं, बल्कि लड़की की ही गलती है। यह वीडियो ट्विटर पर अरेस्ट लखनऊ गर्ल हैशटैग कर ट्रेंड हो रहा है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस पूरे मामले में कृष्णानगर पुलिस से जवाब मांगा है। इससे पहले पीड़ित कैब ड्राइवर ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था कि मेरी गलती नहीं है। बावजूद मुझ पर मुकदमा दर्जर् किया गया। कृष्णानगर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया। पुलिस कमिश्नर के एक्ïशन में आते ही पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि लड़की ही ड्राइवर के साथ गुंडई करते हुए दिख रही है। इसके बाद कृष्णानगर पुलिस ने लड़की पर भी धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि उबर चालक सादत अली सिद्दीकी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपने साथ एक लड़की द्वारा मारपीट करने और कृष्णा थाने की पुलिस द्वारा उसे लॉकअप में बंद करने और दस हजार रुपए लेकर वाहन छोड़ने की शिकायत कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई करने की मांग की थी। सादत अली ने अपने पत्र में पुलिस कमिश्नर को बताया कि पिछले दिनों जब वह अपनी आखिरी कॉल समाप्त कर कृष्णानगर से घर आ रहा था। नहरिया अवध चौराहे पर लाल बत्ती होने पर उसने अपनी गाड़ी रोक दी तभी एक लड़की अचानक सामने आई और उसे वाहन से खींचकर बाहर निकाल लिया। उसका मोबाइल तोड़ दिया और 600 रुपए लूट लिए। यही नहीं, लड़की उसे 10 मिनट तक लगातार मारती रही। इस घटना के बाद कृष्णानगर थाने की पुलिस उसे थाने ले कर गयी और लॉकअप में बंद कर दिया। पुलिस ने भाई इनायत अली और दाउद अली जो थाने पहुंचे थे, को भी लॉकअप में डाल दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला प्रियदर्शिनी नारायण उर्फ लक्ष्मी निवासिनी केसरी खेड़ा कॉलोनी पुलिस की मुखबिर है और पुलिस उसके विरुद्घ कोई कार्यवाही नहीं करेगी। पुलिस ने दस हजार लेने के बाद वाहन को छोड़ा। सादत अली ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ से इस पूरे प्रकरण की जांच किसी अन्य थाने से कराने, पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने और आरोपी महिला प्रियदर्शिनी उर्फ लक्ष्मी के विरुद्घ मारपीट, लूटपाट, संपत्ति को क्षति पहुंचाने एवं जान-माल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में महिला को जेबरा क्रॉसिंग के बीच में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है, जिससे दूसरे सभी वाहनों रुक जाते है और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करते नजर आ रहा है लेकिन महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही और उसका फोन भी तोड़ दिया। वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ये लड़की बदतमीज है। कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए एक व्यक्ति ने जब लड़की को ड्राइवर पीटने से रोका तो लड़की ने उसको भी पीटा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button