कोलकाता के जाने-माने कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी टॉपर
लीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक ट्वीट देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कोलकाता के एक जाने-माने कॉलेज में अंडरग्रेजुएट अंग्रेजी लिटरेचर में दाखिले की मेरिट लिस्ट जारी की थी। जिसमें टॉपर की जगह सनी लियोनी का नाम लिखा था। कोलकाता के कॉलेज में टॉपर सनी लियोनी का नाम देखकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। सनी लियोनी ने भी इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया। उन्होंने एक यूजर को जवाब में लिखा-आप सभी को कॉलेज में नए सेमेस्टर में मिलूंगी। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी क्लास में होंगे।
दिखाया गया स्कोर-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट के मुताबिक, सनी लियोनी की एप्लीकेशन आईडी 9513008704 और रोल नंबर 207777-6666 है। इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन से इंटरमीडिएट पास भी दिखाया गया है। लिस्ट के मुताबिक 12वीं में सनी लियोनी को बेस्ट 4 सब्जेक्ट्स में 400 अंक दिखाए गए हैं। देखते ही देखते यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले पर कॉलेज अधिकारियों ने चूक स्वीकारते हुए सफाई भी दी है। उन्होंने कहा, यह किसी ने शरारत के इरादे से आवेदन किया था, जिसे बिना चेक किए आगे बढ़ा दिया गया। हमने विभाग को यह चूक ठीक करने और मामले की जांच करने के लिए कहा है। ऐसा कुछ नहीं है।