गणतंत्र दिवस के मौके पर दुबई में कवि सम्मेलन और मुशायरा
नामचीन कवि और शायर पेश करेंगे रचनाएं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दुबई के शेख राशिद ऑडिटोरियम में 22 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस के मौके पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। हिन्दी और उर्दू की नामचीन हस्तियां इसमें भाग लेंगी।
कार्यक्रम के आयोजक सैयद सलाहुद्दीन ने बताया कि भारत के राजदूत संजय सुधीर ने स्मारिका लेखन के लिए एक संदेश भेजा। इसमें लिखा गया है कि मैं कवि सम्मेलन और मुशायरा, दुबई की आयोजन समिति और इसके संस्थापक सैयद सलाहुद्दीन के प्रयासों की सराहना करता हूं। न्यायमूर्ति मोहम्मद बाबर मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रो. डॉ. तारिक सईद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जौहर कानपुरी, डॉ. अखिलेश मिश्रा (आईएएस), डॉ. सुमन दुबे, डॉ. नय्यर जलालपुरी, हाशिम फिरोजाबादी, शंभू शिखर, डॉ. राकेश तूफान और एकता भारती कवि सम्मेलन और मुशायरे की शान होंगे। डॉ. नैयर जलालपुरी, विभागाध्यक्ष, उर्दू, लखनऊ युनिवर्सिटी, कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इसके अलावा, अमीराती डॉ. जुबैर फारूक शाम का मुख्य आकर्षण होंगे। कवियों की नवीनतम कविता स्मारिका में शामिल है।