घर की सीलन को कहें बाय-बाय
नसून में चाय की चुस्कियों के साथ बारिश को एंज्वाय करने का अलग ही मजा है। पर इस मौसम में हमारे घर को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ता है। मानसून में ही घर में सीलन, फंगस और लीकेज जैसी कई तरह की प्रॉब्लम्स होती हैं, जो घर में रहने वालों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं इसलिए आज हम आपको घर को सीलन आने के कारण और सीलन से घर को बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर को मानसून में अच्छा लुक दे पाएंगी।