चंदा चोरों के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा : संजय सिंह

  •  आप नेता ने अयोध्या कोतवाली में चंदा चोरों के खिलाफ दी तहरीर

लखनऊ। राम मंदिर के नाम पर जमीन खरीद में हुए घोटाले में भाजपा के मेयर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत 9 लोगों के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए संजय सिंह ने दो टूक कहा कि चंदा चोरों के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई तो कोर्ट जाऊंगा। प्रभुश्री राम का मंदिर शीघ्र बने, इसके लिए इन चंदा चोरों को जेल पहुंचा कर ही दम लूंगा। जमीन खरीद में जो घोटाला हुआ है, एक के बाद एक तमाम घोटालों को मैंने उजागर किया। उन घोटालों की मीडिया में खबरें भी आईं। मैंने बताया कि किस तरह से चंदा चोर भाजपा नेताओं और ट्रस्ट के लोगों ने मिलकर किस प्रकार से दो करोड़ की जमीन 5 मिनट में साढ़े अ_ारह करोड़ में खरीद ली गई। किस प्रकार से 10,000 वर्ग मीटर जमीन 8 करोड़ में खरीदी जाती है। 12000 वर्ग मीटर जमीन साढ़े अ_ारह करोड़ में खरीदी जाती है। किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी वाले उनके मेयर, उनके नेता 20 लाख की जमीन को ढाई करोड़ में बेचते हैं ट्रस्ट को, ये तमाम जानकारी मैंने सबके सामने रखी। ये सब जमीन खरीदने में ट्रस्ट का एक सम्मानित सदस्य गवाह बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button