जनसंख्या नियंत्रण की ओर यूपी बढ़ा रहा है कदम : मनु गौड़
- कानून मंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात
लखनऊ। टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत के अध्यक्ष मनु गौड़ ने कहा यूपी जनसंख्या नियंत्रण के लिए तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। मनु गौड़ ने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण हेतु जिम्मेदार अभिभावक अधिनियम का प्रारूप कानून मंत्री बृजेश पाठक को भेंट किया। मनु गौड़ ने बताया कि टैक्सपेयर्स के पैसों का सदुपयोग विकास के लिए तभी संभव है जब संसाधनों के अनुरूप ही हमारी जनसंख्या हो। अधिक जनसंख्या के कारण प्रदेश के करदाताओं पर अधिक बोझ पड़ता है। उनका कहना है कि समस्त सरकारी सुविधाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलना चाहिए, जिनके दो से कम बच्चे हों ताकि अधिक बच्चे पैदा करने पर रोक लग सके। बच्चे पैदा करने वालों को उनके पालन पोषण के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। मनु गौड़ का कहना है कि ऐसे लोग जो ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं वो समाज, प्रदेश, देश और आने वाली पीढ़ी के लिए घातक हैं। अब ऐसे लोगों का बोझ देश का करदाता नहीं उठाएगा। बता दें कि मनु गौड़ गत आठ सालों से देश में करदाताओं के हितों की आवाज उठा रहे हैं और देश के विकास के लिए वो जनसंख्या नियंत्रण को आवश्यक कदम बताते हैं।