जीएसटी न बढ़ाने को लेकर राजनाथ सिंह से मिले कपड़ा कारोबारी
- वित्तमंत्री के नाम का ज्ञापन भी रक्षामंत्री को सौंपा
लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और व्यापारियों को आ रही जीएसटी से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उतर प्रदेश कपड़ा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी और महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में कपड़ा व्यापारियों ने राजनाथ सिंह को बताया कि कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने जाने से गरीब वर्ग पर भार बढ़ा है। जीएसटी बढ़ने से छोटा और मीडियम दर्जे का व्यापारी बहुत ज्यादा प्रभावित होगा। ऐसे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा कर जीएसटी में संशोधन किया जाए। रक्षा मंत्री ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं का आश्वासन दिया। अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया लखनऊ में जीएसटी काउंसिंल की बैठक में कपड़े में जीएसटी बढ़ाए जाने का निर्णय प्रस्तावित है, जिससे यूपी के कपड़ा व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने यह भी बताया बीते 2 सालों से कोरोना काल में कपड़ा कारोबारी लंबे घाटे के दौर से गुजर रहे है, ऐसे में जीएसटी की दर बढ़ाना गलत है। सरकार को इस फैसले को स्थगित कर पुनर्विचार करना चाहिए। व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम का ज्ञापन भी रक्षामंत्री को सौंपा। इसके अलावा व्यापारियों ने राजनाथ सिंह को अमीनाबाद से जुड़ी समस्याओं पर भी उन्हें ज्ञापन देकर समाधान करने की मांग की। रक्षामंत्री से मुलाकात करने वालों में सौरभ कपूर, नितेश मित्तल, ऋ षभ कुमार, दिनेश अरोरा, प्रवीण गुप्ता सहित उतर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के उपाध्यक्ष श्याम किर्षणीनी सहित व्यापारी मौजूद थे।