दिव्य होगी देव दीपावली, बाधा पहुंचाने वालों पर रखें कड़ी नजर: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में तैयारियों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि काशी का राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व है। काशी में धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक पर्यटन की दृष्टि से लोग आते हैं। यहां का संदेश विश्व में जाता है। बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नौ माह बाद काशी आ रहे हैं। इस सदी का सबसे बड़ा आपदा प्रबंधन प्रधानमंत्री की दिशा-निर्देशों में देश में जिस सफलता से हुआ, इसका पूरा विश्व लोहा मानता है। अयोध्या में राम मंदिर का कार्य बड़ा है। अयोध्या का दीपोत्सव के साथ काशी की देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन जाता है। ऐसे अवसर पर कोरोना की जागरूकता को भी बराबर लाउडस्पीकर आदि से सतत बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में स्वच्छता है। अत: पूरी काशी नगरी से लेकर गांव तक विशेष सफाई व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता रखी जाए। काशी का बहुत बड़ा आयोजन है। अति विशिष्ट जनों के निकलने के बाद आमजन को सुविधा से आवागमन कराया जाए। जाम की स्थिति नहीं बने, इसकी बेहतर व्यवस्था कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर निगाह रखी जाए और उस पर प्रभावी कार्यवाही प्रोएक्टिव होकर करें।
पीएम के स्वागत में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पहली बार देव दीपावली पर काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में 15 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। साढ़े सात किलोमीटर लंबे घाटों को दीपों के साथ ही बिजली के झालरों से भी जगमग किया जाएगा। गंगा के उस पार भी पहले बार आकर्षक सजावट की जाएगी। गंगा के दोनों किनारे दीयों के झालरों, फसाड लाइटों आदि से प्रकाशमान होंगे। रेत पर 16 जगह कलाकृतियां फसाड लाइट से डेकोरेट होंगी। चेतसिंह घाट पर लेजर शो होगा। पीएम मोदी राजघाट पर दीपदान करेंगे। 30 नवम्बर को प्रधानमंत्री वाराणसी आएंगे।