दीदी को लेकर क्या बोले जावेद अख्तर

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ गई हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, मंत्रियों और विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। सीएम ममता ने गुरुवार को गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की। इसके बाद जावेद अख्तर ने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगी या नहीं, यह ज्यादा जरूरी है कि किस तरह को देश चलाया जाए, किस तरह का लोकतंत्र हो, यह सोचना भी जरूरी है। यह अभी भी अच्छा है लेकिन इसे और बेहतर होना चाहिए।
जावेद अख्तर से पूछा गया कि खेला होबे से आप क्या समझते हैं। जावेद ने कहा कि अब ऐसा हो गया है। जब जावेद स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए तो ममता बनर्जी ने पीछे से ब्रीफ करते हुए कहा कि देश में बदलाव होना चाहिए और आप उस पर गीत लिखिए। इससे पहले जावेद अख्तर ने कहा था कि देश में बदलाव होना चाहिए, क्योंकि जब दिल्ली में ही दंगे हो रहे हैं तो क्या बचा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि सडक़ों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक को विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में जीत पर ममता बनर्जी को बधाई देने गए थे। इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हमने पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की। बातचीत सकारात्मक रही। भाजपा को हराने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। हम (टीएमसी) अकेले कुछ नहीं हैं। सभी को मिलकर काम करना है। हम वीआईपी नहीं हैं, हम आम लोग हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि हम सडक़ के लोग हैं। सरकार कथित जासूसी मामले का जवाब क्यों नहीं दे रही है? लोकसभा, राज्यसभा में चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी चर्चा? सरकार को जवाब देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button