पत्नी की मौत के मामले में शशि थरूर हुए आरोपमुक्त
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अदालत से बरी होने के बाद उनके साथ न्याय हुआ है, हालांकि उन्हें निराधार आरोपों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की एक होटल में मौत के मामले में बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया। न्यायाधीश का आभार व्यक्त करते हुए, थरूर ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल यातना में बिताए गए हैं और फैसले से बड़ी राहत मिली है।
फैसले के बाद, थरूर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैं जज गीतांजलि गोयल जी को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं… इस फैसले की परिणति मेरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मृत्यु के बाद हुई दु:स्वप्न में हुई।
थरूर के मुताबिक, मुझे कई निराधार आरोपों का सामना करना पड़ा और मीडिया से मानहानि का भी सामना करना पड़ा, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। आज मेरे रुख की पुष्टि हो गई है।
हमारी न्यायिक प्रणाली में, प्रक्रिया अक्सर सजा बन जाती है। हालांकि, सच्चाई यह है कि न्याय हुआ है और हमारा पूरा परिवार सुनंदा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेगा।
उन्होंने अपने वकीलों को धन्यवाद दिया। सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात शहर के एक लग्जरी होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थीं। दंपति होटल में ठहरे थे क्योंकि उस समय थरूर के आधिकारिक बंगले का नवीनीकरण किया जा रहा था।