प्रियंका गांधी ने साधा योगी और मोदी पर निशाना
लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे अगले ही दिन यूपी की राजधानी पहुंची कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। केंद्र और प्रदेश सरकार को आडे हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव ने कोरोना के मसले पर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा। प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना संकट को लेकर कई तरह के आरोप लगाए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ पहुंची है। लखनऊ आने से पहले प्रियंका ने ट्वीट किया था कि नरेंद्र मोदी प्रमाणपत्र प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की लापरवाही और निष्क्रियता को छिपा नहीं सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों इस दुख को सहन किया है वो ही इस दर्द को जान सकते हैं, भले ही योगी और मोदी कोरोना काल के उस असहनीय पीड़ा से भरे दौर को भूल चुके हों लेकिन प्रदेश के लोग अभी भी कुछ नहीं भूले हैं।
आपको बता दें इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बनारस दौरे के दौरान कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ यूपी की लड़ाई सराहनीय है और उन्होंने योगी की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
आज लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आने से यूपी कांग्रेस में ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है। दरअसल सूबे की राजनीति में हाशिए पर पहुंच चुकी देश की सबसे पुरानी पार्टी वेंटीलेटर पर चल रही है। आज गांधी परिवार से किसी के आने बाद कांग्रेसी काफी गदगद नजर आ रहे हैं। सडक़ों को पोस्टरों, बैनरों आदि से पाटने की कोशिश की गई है लेेकिन पार्टी की जमीनी हकीकत का एहसास पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ प्रवास के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों और जिला एवं शहर अध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगी। इसके साथ ही वह किसानों के अलग-अलग संगठनों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।