बनारस के डीएम कौशल राज शर्मा का सम्मान

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदाता दिवस का शुभारंभ
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने राष्टï्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ करते हुए कहा कि मतदाता सोच समझकर पूरी जिम्मेदारी के साथ मताधिकार का प्रयोग करें। गलत मतदान करने से राज्य व क्षेत्र का विकास बाधित हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि नई पीढ़ी आगामी चुनावों में सोच समझकर मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि आज स्थितियां बदल गई हैं। चुनाव आयोग के प्रयासों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव होने लगे हैं। कार्यक्रम में मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सम्मानितों को वोटर आईडी वितरित किए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठïान में आयोजित कार्यक्रम में चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अफसरों व लोगों का सम्मान किया गया। बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को निर्वाचक नामावली प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 80 फीसदी तक मतदान होने लगा है। पहले कम मतदान होता था। महिलाएं भी पहले कम वोट डालने निकलती थी पर जब निकली तो उन्हें लगा कि यह कितना जरूरी कार्य है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव और मतदाता बनाना दोनों ही जटिल प्रक्रिया के रूप में जाना जाता था पर आज जो प्रदर्शनी यहां लगाई गई है, उसमें बड़ी आसानी से समझा दिया कि मतदान प्रक्रिया क्या है। कार्यक्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे।

 18 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम, 28 को गोल्ड डिस्क
  • गणतंत्र दिवस पर पुलिस विभाग का बड़ा सम्मान
  • डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 46 पुलिसकर्मियों के लिए प्रशंसा चिन्ह की संस्तुति की
  • ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोरा सहित डीसीपी पूर्वी कल होंगे सम्मानित
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने 46 पुलिसकर्मियों के लिए प्रशंसा चिन्ह की संस्तुति की है। इनमें 18 को प्लेटिनम डिस्क तथा 28 को गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस अधिकारियों के साथ पीपीएस अधिकारियों व इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित कॉन्स्टेबल को भी गणतंत्र दिवस पर डीजीपी के चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग का बड़ा सम्मान मिलेगा।
एडीजी पीएसी बीके सिंह, एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय व एडीजी यूपी-112 असीम कुमार अरुण, एडीजी वाराणसी जोन वीएम मीना, पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह, आईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पाण्डेय, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल, आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह, डीआईजी कानपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह, एसपी अंबेडकर नगर आलोक प्रियदर्शी, एएसपी लखनऊ चिरंजीव सिन्हा, एएसपी नोएडा कुंवर रणविजय सिंह, डीएसपी कानून-व्यवस्था डीजीपी ऑफिस वीरेंद्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम डीजीपी मुख्यालय पवन कुमार दुबे, उप निरीक्षक एटीएस विनोद कुमार तथा मुख्य आरक्षी आगरा रेंज आदेश त्रिपाठी को प्लेटिनम डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही डीजीपी गोल्ड डिस्क से डीजी ट्रेनिंग सुजानवीर सिंह, एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोनन्ति बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी मानवाधिकार एमके बशाल, एडीजी सीबीसीआईडी एसके माथुर, एडीजी पीटीसी मेरठ अंजू गुप्ता, एडीजी क्राइम डीजीपी हेडक्वॉर्टर डॉ. केएस प्रताप कुमार. एडीजी पीटीसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव, एडीजी कानपुर जोन जेएन सिंह, एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह, जेपीसी लखनऊ नवीन अरोड़ा, आईजी बस्ती रेंज अनिल कुमार राय, आईजी मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव, आईजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान, डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, एसपी गाजीपुर डॉ. ओपी सिंह, एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र, एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर संजीव त्यागी, एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, एएसपी ईओडब्ल्यू डॉ. राम सुरेश, एएसपी लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह, डीएसपी मथुरा वरुण कुमार सिंह, डीएसपी बुलंदशहर वंदना शर्मा, निरीक्षक आगरा शैलेष कुमार सिंह, निरीक्षक वाराणसी अश्वनी पाण्डेय, निरीक्षक कानपुर नगर रवि श्रीवास्तव तथा निरीक्षक एसटीएफ अजय पाल सिंह को गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।

डीसीपी ख्याति गर्ग ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

  • महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
  • सड़क सुरक्षा माह के तहत विद्यार्थियों को बताए यातायात नियम के मापदंड
  • डॉक्टर सनोबर हैदर ने किया एक और शानदार काम
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। राजधानी में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में डॉ सनोबर हैदर ने इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ की डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग बतौर मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर डीसीपी ख्याति गर्ग ने विद्यार्थियों को सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा टिप्स दिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई प्रश्न भी किए। डीसीपी ख्याति गर्ग ने विद्यार्थियों का ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ सुरक्षित वाहन चलाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अलोक कुमार श्रीवास्तव और प्रधानाचार्या डॉ. किरण यादव कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

नोएडा में रवि नागर को गनर देने की हो जांच: नूतन

  • पुलिस को करोड़ों रुपए देने की भी जांच कर कार्रवाई की जाए
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने नोएडा के रवि नागर को गलत ढंग से दर्जनों गनर देने तथा उनके द्वारा पुलिस को करोड़ों रुपए देने की जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि उन्हें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के रवि नागर को स्थानीय नोएडा पुलिस ने पूर्णतया अविधिक तरीके से बिना किसी वास्तविक आवश्यकता के लगभग एक दर्जन सरकारी गनर दे रखे हैं, जिसमें नियमों का भारी विचलन तथा शिथलीकरण किया गया है। जानकारी के अनुसार इन सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से रविनागर हर महीने सरिया तथा स्क्रैप के करोड़ों के अवैध वसूली करते हैं तथा नोएडा पुलिस के तमाम अफसरों को भारी पैसा देते हैं, जिसमें एक बड़े अफसर द्वारा एक करोड़ रुपए प्रति माह की वसूली करने की बात कही जा रही है। नूतन ने कहा कि ये आरोप अत्यंत ही गंभीर हैं। अत: उन्होंने मुख्यमंत्री से रवि नागर को सुरक्षाकर्मी प्रदान करने, उनके द्वारा किये गए कार्यों तथा उनके स्थानीय पुलिस से संबंधों के विषय में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button