भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय क्रिकेट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप का पहला संस्करण मलेशिया में आयोजित हुआ, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। रविवार (22 दिसंबर) को अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को सिर्फ़ 76 रनों पर ढेर कर दिया। इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाईऐसे में भारतीय टीम ने खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

बताया जा रहा है कि भारत के गेंदबाजों ने छोटे लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव किया। इसके साथ ही वीजो जोशिता ने दूसरे ओवर में पहली सफलता दिलाई, इसके बाद परुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। वहीं दूसरी तरफ आयुषी शुक्ला ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज का खिताब जीता।

https://x.com/BCCIWomen/status/1870696565255668074

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया और एकतरफा जीत दर्ज की। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में ही सिर्फ 76 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया।यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला संस्करण था और भारतीय टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11

  • गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके,
  • निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद,
  • आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा,शबनम शकील,
  • सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया

Related Articles

Back to top button