मंत्रिमंडल विस्तार कर बीजेपी ने सब लूट लिया : राजभर
- चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज
लखनऊ। यूपी में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कभी बीजेपी सरकार में भागीदार रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं। राजभर ने गोरखपुर को भीख मांगने वाला ट्रेनिंग सेंटर बताया। साथ ही उन्होंने सीएम योगी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया। चंदौली में राजभर ने बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। राजभर ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह लोडर पैदा किए जा रहे हैं। इनकी हिम्मत नहीं है की 69000 शिक्षक भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण, पिछड़ों का साढ़े 22त्न आरक्षण, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण मांग सके। बीजेपी ने सब लूट लिया है। राजभर ने कहा कि बांदा में कृषि विभाग में भर्ती होती है जिसमें 13 पदों में से 11 पर राजपूतों की नियुक्ति हो जाती है और आरक्षण नहीं मिला। यह वोट दिलाने के लिए लोडर पैदा किए जाते हैं। यह लोग अपने गांव में अपनी बिरादरी में जाकर लोगों को समझाकर बीजेपी को वोट दिलाने का काम करेंगे। इधर लीडर लोग अपने अपने समाज को समझाने में लगे हैं कि देखो लोडर सिर्फ वोट दिलाने का काम करता है। राजभर ने सीएम योगी के लिए विवादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया। राजभर ने कहा कि गोरखपुर ऐसा सेंटर है जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है. वही के मुख्यमंत्री जी भी हैं।
गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपए की बढ़ोतरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के किसानों को दो बड़े तोहफे दिए हैं। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंन्द्र के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सदैव से ही किसान व गरीब की हितैषी रही है। सभी योजनाएं किसानों के हित को ध्यान में रखकर तैयार भी की जाती हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज से हमने गन्ना का मूल्य भी बढ़ाने का फैसला किया है। अब जो गन्ना 325 रुपया प्रति क्विंटल खरीदा जाता है, वह 350 रुपया में खरीदा जाएगा। इसी तरह 315 वाले की कीमत 340 और 305 वाले की 330 रुपया मिलेगी। सीएम योगी ने किसानों के बिजली के बकाए बिल पर ब्याज भी माफ करने की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब गन्ना किसानों को 325 की जगह 350 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। अगेती गन्ने का मूल्य 325 से 350 प्रति क्विंटल किया गया है। सामान्य का 315 से 340 तथा अस्वीकृत प्रजाति के गन्ने का मूल्य 305 से 330 किया गया है। इससेे गन्ना किसानों को तकरीबन आठ फीसद का फायदा होगा। गन्ना मूल्य में वृद्धि से गन्ना किसानों की आय में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। इससे प्रदेश के 45 लाख किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।