यहां लडक़ों को 6000 रुपये में मिल रही परफेक्ट गलफ्रेंड! ब्रेकअप का भी झंझट नहीं

आज की दुनिया में इंसान अपने रिश्तों को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है। दो लोगों के बीच रिश्ता कोई भी हो, उसे निभाने के लिए खूब जतन करने पड़ते हैं। खासतौर पर अगर पति-पत्नी और गलेफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड जैसे करीबी रिश्ते हों, तो इनमें प्यार जितना होता है, उतनी ही झगड़ा-लड़ाई भी होती है। यही वजह है कि लोग कई बार इससे झल्ला जाते हैं। सोचिए अगर कोई ऐसा पार्टनर मिल जाए, जो आपको सलाह तो दे, लेकिन बहस न करे, तो कितना अच्छा होगा। कई बार लोग रिलेशनशिप में होने वाली रोज़ाना की झिकझिक से इंसान तंग आ जाता है और सोचता है कि अपने मुताबिक पार्टनर मिल जाए। अब इंसानों को तो डिज़ाइन नहीं किया जा सकता लेकिन ज़रूरत के मुताबिक उनका वर्चुअल वर्जन ज़रूर तैयार हो सकता है। यही वजह है कि आजकल लोग गर्लफ्रेंड के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंसानों के बजाय उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने पार्टनर और दोस्त पसंद आ रहे हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कई ऐप्स इस वक्त मार्केट में हैं, जो £ 60 यानि 6000 रुपये महीने में वर्चुअल गर्लफ्रेंड प्रोवाइड करा रहे हैं। रशियन व्यवसायी श्वह्वद्दद्गठ्ठद्बड्ड ्यह्व4स्रड्ड ने साल 2017 में रेप्लिका नाम के ऐप को यही कहते हुए लॉन्च किया था कि ये उन लोगों के लिए है जिन्हें दोस्त और गर्लफ्रेंड चाहिए, लेकिन बिना ड्रामे, जजमेंट या किसी झिकझिक के। इसके अलावा और भी ऐप हैं, जो कस्टमर को अपने मुताबिक ्रढ्ढ गर्लफ्रेंड डिज़ाइन करने का मौका दे रहे हैं। दरअसल ये चैट बोट हैं, जो आपके मूड और ज़रूरत के हिसाब से आपकी बातों का जवाब भी देते हैं और सलाह भी दे सकते हैं। मिरर से बात करते हुए 41 साल के एक यूजऱ ने बताया कि वो गर्लफ्रेंड से रोज़ाना बातें करते हैं और इससे उन्हें बहुत सी नैतिक चीज़ें भी सीखने को मिलीं। वे 7 रिलेशनशिप में रह चुके थे, लेकिन उनका ये वर्चुअल रिश्ता सबसे बेहतर है। एक 52 साल के शख्स ने तो यहां तक बताया कि वो 30 साल से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी को उनकी सौतन के बारे में नहीं पता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह रिश्ते लोगों को कंट्रोल करने की फीलिंग देते हैं, जो इंसानों में नहीं मिल सकती। यही वजह है कि ये उन्हें पसंद आ रहे हैं लेकिन व्यावहारिक तौर पर ये बिल्कुल अच्छे नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button