यूपी बजट में दिखा आंदोलन का असर, किसानों पर सौगातों की बारिश

  • मुफ्त सिंचाई के लिए 700 करोड़, रियायती दर पर लोन की व्यवस्था
  • मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को दिए जाएंगे टैबलेट
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज सदन में 5,50,270 करोड़ का मेगा बजट पेश किया है। बजट में किसान आंदोलन का असर साफ दिखाई दिया। वित्त मंत्री ने किसानों को साधने के लिए कई ऐलान किए। कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ जबकि अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना चलाई जाएगी। योजना के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 600 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए बजट में 700 करोड़ मुहैया कराने का प्रस्ताव है। रियायती दरों पर किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए 400 करोड़ की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 हजार सोलर पम्पों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को बढ़ाया जाएगा। इसके अन्तर्गत सभी पात्र बालिकाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान है। कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए 100 करोड़ प्रस्तावित है। युवाओं के लिये अभ्युदय योजना के तहत 20 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

यह लोककल्याणकारी और विकासोन्मुख बजट : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेपरलेस बजट के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और उनकी टीम को बधाई। यह लोककल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमावेशी बजट है। यह सबका साथ, सबका विकास पर आधारित है। प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के सभी तबके का प्रतिनिधित्व करने वाला बजट है। रोजगार की व्यवस्था, वंचित और शोषितों के सुंदर भविष्य की रूपरेखा इसमें निहित है। यह यूपी को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है। बिजली, पानी और सड़क निर्माण पर फोकस किया गया है। बजट में युवाओं और इंफ्रास्क्चर के विकास पर बल दिया गया है।
यह वर्क लेस और विकास लेस बजट है। बजट को 10 में से 0 नम्बर।
रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, सपा

बजट की खास बातें

संस्कृत स्कूलोंं में फ्री छात्रावास की सुविधा
बीमा के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों के लिए 950 करोड़
प्रदेश में एक जिला, एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड़ की घोषणा
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था
यमुना एक्सप्रेस वे में जेवर एयरपोर्ट के समीप एक इलेक्ट्रानिक सिटी की स्थापना
बुंदेलखंड में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना का लक्ष्य
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़ रुपये का ऐलान
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ रुपये का ऐलान
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 1492 करोड़ रुपये का ऐलान
आवास के लिए 10029 करोड़ का प्रावधान
अमृत योजना के लिए 2200 करोड़ का बजट
स्मार्ट सिटी के लिए 2000 करोड़
कान्हा गौशाला के लिए 80 करोड़
मुख्यमंत्री समग्र सम्पदा विकास के लिए 1000 करोड़
पीएम आवास ग्रामीण के लिए 7000 करोड़
राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के तहत 5500 करोड़
पीएम सड़क योजना के लिए 5000 करोड़ की व्यवस्था
गांव में स्टेडियम के लिए 25 करोड़
प्रदेश की नहरों के लिए 700 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button