यूपी में इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव

  •  केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मिले कौशल विकास मंत्री

लखनऊ। यूपी में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, इलेक्ट्रानिक सिटी व लाजिस्टिक सिटी में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की संभावनाओं को देखते हुए इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी बनाने की पहल की गई है। साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च को स्थापित किए जाने की भी मांग हुई है। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से नई दिल्ली में मिले। दोनों नेताओं के बीच युवाओं का कौशल विकास व रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाने पर सहमति भी बनी है। मंत्री अग्रवाल ने यूपी में युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल की गुणवत्ता बढ़ाने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी स्टेज से ही शिक्षा को रोजगारपरक बनाये जाने का अनुरोध किया, ताकि पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने हेल्थ सेक्टर में ट्रेङ्क्षनग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए लक्ष्य एक लाख को बढ़ाने पर जोर दिया। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने व उनके कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से युवा प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button