राजभर ने पिछड़ों व दलितों के साथ धोखा किया : सभाजीत

  •  आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना, कहा- चुनाव में जनता इस धोखे का देगी जवाब

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ओम प्रकाश राजभर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात को पिछड़ों और दलितों के साथ धोखा बताया और कहा विधानसभा चुनाव में जनता इस धोखे का जवाब देगी। भाजपा शासन में दलित उत्पीड़न एवं पिछड़ी जातियों के खिलाफ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा हाथरस से लेकर बदायूं तक, कानपुर से लेकर उन्नाव तक दलितों और पिछड़ों के खिलाफ दिल दहला देने वाली घटनाएं हुईं। पीड़ितों के हक में शासन सत्ता के खिलाफ लड़ने का दिखावा करके ओम प्रकाश राजभर ने अपना चेहरा चमकाया आज भाजपा की गोद में बैठने को बेचैन हैं। बीजेपी चाहे तो उनका इस्तेमाल कर ले, लेकिन उसे दलित एवं पिछड़े समाज का एक वोट नहीं मिलने वाला। दलित एवं पिछड़े समाज के साथी इस धोखे को बखूबी समझ रहे हैं। चुनाव से पहले इनकी असलियत सामने आ जाने से जनता वोट देते वक्त धोखा नहीं खाने वाली। इस धोखे के बदले में दलित और पिछड़े समाज के साथी भाजपा और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को अपने अपने बूथ पर एक एक वोट के लिए तरसा देंगे।

चुनाव के समय बसपा और भाजपा को याद आ रहे हैं ब्राह्मïण

बसपा के ब्राह्मïण सम्मेलन पर सभाजीत सिंह ने करारा तंज कसते हुए कहा चुनाव के समय बसपा और भाजपा को ब्राह्मïण याद आ रहे है। पिछले साढ़े चार साल में भाजपा की सरकार में ब्राह्मïण अपमान, अन्याय और अत्याचार सहता रहा, उस वक्त कोई मदद को नहीं आया। सभाजीत सिंह ने कहा निर्दोष खुशी दुबे आज भी जेल में बंद है। पूर्व विधायक निर्पेन्द्र मिश्रा की हत्या कर दी गई। ब्राह्मïणों के खिलाफ ऐसी कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुई है लेकिन सरकार ब्राह्मïणों को कोई न्याय नहीं दिला पाई। वही दूसरी तरफ बसपा ब्राह्मïण सम्मेलन कर ब्राह्मïणों का हितेषी बनना चाहती है, जब ब्राह्मïणों पर अत्याचार हो रहा था तब कहां थी बसपा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button