लखनऊ पहुंचे केजरीवाल, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

  • कार्यकर्ताओं से की मुलाकात लंबे समय बाद यूपी आए हैं दिल्ली के सीएम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क. लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। दिन में वे कार्यकर्ताओं से मिले। शाम को वे अयोध्या जाएंगे और सरयू नदी के घाट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे। अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार को हनुमानगढ़ी जाएंगे और उसके बाद रामलला के दर्शन करेंगे। केजरीवाल लंबे समय बाद यूपी आ रहे हैं। उत्तराखंड व गोवा की तरह वह उत्तर प्रदेश में भी चुनावी वायदे कर सकते हैं। संभव है कि अयोध्या की धरती से वह रामराज्य की अपनी संकल्पना पर चर्चा करें। कई मौकों पर खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हुए केजरीवाल ने रामराज्य की संकल्पना पर अपनी सरकार को चलाने की बात कही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के रूट मैप में भी अयोध्या को शामिल किया है। हालांकि, अभी यह योजना स्थगित है। यूपी चुनावों के लिए अपना जनाधार मजबूत करने के लिए सांसद संजय सिंह लगातार जोरआजमाइश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी यूपी के कई दौरे किए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे को अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड और गोवा की तरह केजरीवाल अयोध्या से भी बिजली, पानी, शिक्षा आदि से जुड़े वायदे कर सकते हैं। वहीं, अयोध्या से वह रामराज्य की आप की संकल्पना पर भी चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button