विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित बोले- कपड़े उतारने से कोई महान बनता तो राखी सावंत बन जाता
लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष व उन्नाव जिले से विधायक हृदय नारायण दीक्षित का अटपटा बयान सोशल मीडिया में चर्चा बना है। बांगरमऊ में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्होंने पढ़ाई और महात्मा गांधी पर बोलते-बोलते अभिनेत्री राखी सावंत का नाम लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा अगर कोई कपड़े उतारने के बाद राखी सांवत की तरह सोचे तो वह महान नहीं बन जाता। अपने भाषण में कही गई बात पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी से तुलना नहीं की। उद्देश्य भी गलत नहीं था। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने वक्ताओं द्वारा उन्हें लेखक, पढ़ने वाला और विद्वान व प्रबुद्ध बताए जाने के जवाब में कहा कि केवल पढ़ने या लिखने भर से महान नहीं बनता उसमें और भी तमाम गुण होते हैं। महात्मा गांधी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा गांधीजी अखबार पढ़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे। गांधीजी को देश ने बापू कहा। उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई कपड़े उतार देने भर से महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जातीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने बयान को लेकर उन्होंने फोन पर बताया कि वह बांगरमऊ के सम्मेलन में गए थे। वहां वक्ताओं ने उनकी तारीफ की। किसी ने विद्वान बताया तो किसी ने महान। उसी के उत्तर में अपने भाषण में कहा था कि यह सही है कि हम लिखते हैं। लेकिन कोई लिखने भर से ही बड़ा या महान नहीं हो जाता है। इसी तरह महात्मा गांधी का उल्लेख किया। महात्मा गांधी को कोई देखे और सोचे कि कपड़े कम हैं इस आधार पर वह महान हैं, तो यह भी गलत है, उनमें तमाम और गुण हैं। इसी क्रम में हंसते हुए कह दिया कि कोई कपड़े उतारने के बाद राखी सांवत की तरह सोचे तो वह महान नहीं बन जाएगा।
आरएसएस का संस्कार गांधीजी के प्रति प्रेम मात्र दिखावा : अंशु अवस्थी
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आज कहा एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राष्टï्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का काम किया है। हृदय नारायण दीक्षित का महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना करना और उसके बाद बीजेपी की तरफ से कोई भी पश्चाताप की टिप्पणी ना ना यह दर्शाता है कि भाजपा और आरएसएस गांधीजी के प्रति किस हद तक घृणा करते हैं। आरएसएस का संस्कार गांधीजी के प्रति प्रेम मात्र दिखावा है। उन्होंने कहा गांधीजी इस देश की आत्मा हैं। आरएसएस चाहे जितना जहर फैलाने की कोशिश कर ले वह कभी इस देश में शांति प्रेम और अहिंसा समाप्त नहीं कर सकते।