वो करें तो रासलीला, हम ओवैसी के साथ करें गठबंधन तो कैरेक्टर ढीला : राजभर
- एक दिन के दौरे पर ओवैसी पहुंचे लखनऊ
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा उत्तर प्रदेश में हम और एआईएमआईएम के असद्ïदुीन ओवैसी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि यूपी में हमारे गठबंधन पर जो इल्जाम लगा रहे हैं, वो कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वो महबूबा के साथ सरकार बनाएं तो रासलीला, हम उत्तर प्रदेश में ओवैसी के साथ गठबधन करें तो कैरेक्टर ढीला। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि आज संकल्प भागीदारी मोर्चा की मीटिंग है और बहराइच में आज एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय का उद्ïघाटन किया जा रहा है। आज असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात करके हम सीट शेयरिंग पर बात करेंगे। बता दें आज एक दिन के दौरे पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंचे हैं। ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों नेता विधानसभा चुनावों को लेकर आपसी रणनीति साझा करेंगे। ओवैसी बहराइच भी जाएंगे। यहां वह राजभर के साथ बहराइच में पार्टी कार्यालय का उद्ïघाटन करेंगे। साथ ही वह सैयद गाजी की दरगाह पर जियारत भी करेंगे। इसके बाद देर शाम वह लखनऊ लौटेंगे और रात 8 बजे लखनऊ से दिल्ली लौट जाएंगे। इसके अलावा बता दें कि गोमती नगर स्थित होटल मेरियट में एआईएमआईएम पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी व सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। मुलाकात के दौरान यही संकेत निकले कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों मिलकर चुनाव लडेंगे।