साउथैम्पटन में चौथे दिन बारिश जारी, देरी से शुरू होगा खेल
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथैम्पटन में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है, लेकिन बारिश शुरू से ही खेल में खलल डालने का काम कर रही है। फाइनल मैच के चौथे दिन भी सुबह से ही बारिश जारी है, ऐसे में चौथे दिन का खेल भी समय से शुरू नहीं हो पाएगा। साउथैम्पटन के मौसम विभाग के मुताबिक बारिश पूरे दिन जारी रह सकती है और ऐसे में खेल हो पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालाँकि, बारिश काफी तेज नहीं हो रही है लेकिन लगातार जारी है। वहीं मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने भी मौसम को लेकर अपडेट दिया है।
बारिश के चलते पहले दिन का खेल नहीं हो सका था। मैच के दूसरे दिन खराब रौशनी के चलते समय से पहले स्टंप्स करना पड़ा था, जबकि तीसरे दिन भी खराब मौसम ने मैच में खलल डाली। मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड अभी भारत से 116 रन पीछे है। इस ऐतिहासिक मैच के लिए दिनेश कार्तिक बतौर कमेंट्री पैनल में शामिल हैं, उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि माहौल बिलकुल भी अच्छा नहीं है। हालाँकि, मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अभी तक एक से ज्यादा दिन का खेल बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित हो चुका है।