WTC Final में इशांत शर्मा ने बनाए दो रिकार्ड, कपिल देव को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन भले ही न्यूजीलैंड की टीम हावी रही हो लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी अपने नाम दो रिकार्ड दर्ज करा लिए। इशांत ने अब तक फाइनल में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के रूप में एक विकेट लिया है। इस विकेट के साथ ही उन्होंने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मैच के फाइनल में टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे।

बता दें कि, मैच के तीसरे दिन इशांत शर्मा ने डेवॉन कॉनवे को आउट किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार खेल रहे डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की। वे फाइनल में 50 से अधिक रन का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक करियर में तीन टेस्ट खेले हैं और सभी टेस्ट में 50 से अधिक रन की पारी खेली है। इसी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसी के घर के दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी। इसके अलावा इशांत अब भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं। इशांत के इंग्लैंड में 44 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अब तक 13 मैच की 20 पारियों में 34 की औसत से 44 विकेट लिए हैं और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ा। साथ ही इशांत शर्मा के घर के बाहर टेस्ट में 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इशांत ने 61 मैच में 200 विकेट लिए हैं। 9 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। 74 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

Related Articles

Back to top button