यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, हादसे में 1 की मौत 20 घायल
मथुरा। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह दो बसों की टक्कर हो गई। आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक बस ने सडक़ किनारे खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेस पर आगरा से नोएडा की तरफ थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 69 पर उस समय चीख पुकार मच गई जब वहां पर सडक़ किनारे खड़ी बस में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बसों में सवार 20 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
आशंका जताई जा रही है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। दरअसल बनारस से दिल्ली जा रही बस माइल स्टोन 69 पर सडक़ किनारे खड़ी थी। इसी दौरान गोंडा से दिल्ली जा रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों बसों में सवार 100 यात्रियों में से 20 से ज्यादा घायल हो गए। घायल यात्रियों में अभिषेक,संदीप,घृमांश, प्रिया,अभिजीत,राम जीवन,सुशील,शशि,सुनील,रूपेश, अनामिका,हरी और अजीत घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं हादसे में मृतक हुए व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।
हादसे की जानकारी मिलते ही नौहझील पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बसों में फंसे घायलों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों में 4 की हालत गंभीर बानी हुई है। मौके पर पहुंचे एस पी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।