समुद्र मंथन से निकले 14 अनमोल रत्न: घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि के लिए शुभ
समुद्र मंथन से प्रकट हुए 14 अनमोल रत्नों में से कुछ को घर में सुरक्षित रखने से दुख और दरिद्रता दूर रहती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: समुद्र मंथन से प्रकट हुए 14 अनमोल रत्नों में से कुछ को घर में सुरक्षित रखने से दुख और दरिद्रता दूर रहती है। विशेषज्ञों के अनुसार, नए साल 2026 की शुरुआत में घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए इन शुभ वस्तुओं का होना लाभकारी हो सकता है।
हिंदू पुराणों के अनुसार, समुद्र मंथन में देव और असुरों ने मिलकर अमृत और अन्य अनमोल वस्तुएं प्राप्त की थीं। ये विशेष चीजें न केवल घर की सुख-शांति और समृद्धि को बढ़ाती हैं, बल्कि पूरे साल के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने में भी मदद करती हैं।
देवी लक्ष्मी की प्रतिमा
समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुईं थीं. इसलिए नए साल के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की नई प्रतिमा घर में लानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
पारिजात का वृक्ष
समुद्र मंथन के दौरान पारिजात का दिव्य वृक्ष निकला था. इस वृक्ष का घर के आस-पास होना बहुत शुभ होता है. इस पवित्र पौधे के फूल को घर में रखा जाता है. इसके फूल की खुशबू से घर खुशियों से महकता है.
अमृत कलश
समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. कलश का शुभ कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष महत्व इसी वजह से है. साल शुरू होने से पहले एक नया कलश खरीदकर घर लाना चाहिए. नए साल के शुभ अवसर पर उसमें जल भरकर उत्तर दिशा में रखें.
ऐरावत हाथी की प्रतिमा
ऐरावत हाथी भी समुद्र मंथन के दौरान निकला था. बाद में इसी हाथी पर इंद्र देव सवार हुए. नए साल के शुभारंभ पर पत्थर या क्रिस्टल से बने हाथी को प्रतीक के रूप में घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
पांचजन्य शंख
समुद्र से जो 14 रत्न निकले थे, उसमें से एक पांचजन्य शंख भी था. इसे भगवान विष्णु ने अपने पास रखा था. नए
साल के शुभ अवसर पर एक पांचजन्य शंख घर लाकर मंदिर में स्थापित कर देना चाहिए. इससे लाभ होता है.



