लगातार 2 बम धमाकों से दहला जम्मू कश्मीर

2 blasts in Jammu's Narwal area, 6 people injured

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
जम्मू के नरवाल इलाके में आज यानी 21 जनवरी को दो ब्लास्ट हुए इन ब्लास्ट में 6 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है।  ब्लास्ट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीँ घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ. इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है.अभी तक की जांच में एक और अहम बात सामने आई है. नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे। जानकारी के अनुसार दूसरा धमाका आतंकीयों ने सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद भीड़ को बनाने के लिए किया गया था। बता दें जम्मू में इस वक़्त राहुल गांधी की यात्रा चल रही है, और इस हादसे ने कही न कही राहुल गांधी के सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पहले भी खत लिखे जा चुके है। वहीँ बीते दिनों राहुल गांधी को सुरक्षा एजेंसियों के तरफ से जम्मू में पैदल न चलने को लेकर हिदायत की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button