रूस से गोवा आ रहे विमान को क्यों किया गया उज्बेकिस्तान डाइवर्ट

Why the plane coming from Russia to Goa was diverted to Uzbekistan

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
रूस से गोवा आ रहे एक विमान का सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल मोस्को से गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें ये धमकी गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि अजुर एयर के विमान में 247 यात्री सवार थे,वहीँ इस विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया है। इसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान को दिया गया। उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है। बता दें ऐसा मामला दूसरी बार सामने आया है , जब गोवा आने वाली किसी फ्लाइट को इस तरह के बम से उड़ाने के धमकी के बाद डर से डायवर्ट किया गया है. जनवरी की शुरुआत में ही अजुर एयर के एक चार्टर प्लेन को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान को गुजराक के जामनगर की और डायवर्ट कर दिया गया था. इस विमान में 236 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा था कि मास्को से गोवा के रास्ते अजुर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों को सतर्क किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button