आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
Poisonous liquor havoc in Azamgarh, 7 people died, many in critical condition
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के बीच आजमगढ़ से बुरी खबर सामने आई है। आजमगढ़ से एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है। जहरीली शराब के पीने से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं। घटना से अहरौला थाना क्षेत्र के कई गांवों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, अहरौला थाना क्षेत्र के आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है। उसे पीने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है। तो वहीं 12 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
पूरे इलाके में सात की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है। गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय पर अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है।
इस घटना के बाद से ग्रामीण आवाज उठा रहे है कि मौत रूपी शराब बेचने वालों को ऐसा सबक मिले कि लोग याद रखें। बीते मई माह में जहरीली शराब से मित्तुपुर गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था।