छत्तीसगढ़ में प्लांट की चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

4PM न्यूज नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आज (09 जनवरी) बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे दर्जनों मजूदर दब गए और 8 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। जबकि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में यह हादसा हो गया। जिसकी वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्लांट निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

हादसे में दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया है। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी बचाव कार्य में लगे हैं। मलबे को हटाने का काम जारी है।आस-पास के जिलों बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा से आपदा एवं प्रबंधन टीम को बुलाई गई है। जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिये कहा गया है।  बताया जा रहा है कि उस समय मजदूर लंच कर रहे थे, जिस समय यह हादसा हुआ।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मामले में मुंगेली एसपी भोजराज पटेल का कहना है कि पुलिस प्रशासन और प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
  • आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=p2v5Ya9QJ8Q

Related Articles

Back to top button