07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 रामपुर की पूर्व सांसद अभिनेत्री जयाप्रदा ने अभद्र टिप्पणी मामले में आज कोर्ट में पेश होकर अपने खिलाफ जारी वारंट निरस्त कराए। अदालत ने बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर वारंट निरस्त करने की मंजूरी दी। साथ ही, अदालत ने दूसरे पक्ष को 17 फरवरी को जिरह पूरी करने का निर्देश दिया।

2 उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि मौजूदा समय में सियासी दल डॉ आंबेडकर के नाम पर दलितों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा दलितों का नुकसान सपा सरकार में किया गया। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है।

3 महाकुम्भ को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। तैयारियों का जिम्मा खुद सीएम योगी ने ले रही है। वहीं इसी बीच महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पर महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया।

4 महाकुंभ मेले में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बात करते हुए काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि “जो सनातन घर्म, सनातन संस्कृति और भारत माता के प्रति आस्था और श्रद्धा नहीं रखता, ऐसे गैर-सनातनियों का प्रवेश शत-प्रतिशत वर्जित होना चाहिए। और अगर इनको आना है तो सनातन धर्म में वापसी करें”

5 यूपी बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की नामावली की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंच गई है। जिसे सील बंद लिफाफे में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक फरवरी से पहले सभी नामावली 15 जिलों में भेज दी जाएंगी।

6 आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वहीं इसी बीच एक खबर सामने आई जो की चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल आगरा के रहने वाले परिवार ने अपनी 13 साल की बेटी को जूना अखाड़े को दान कर दिया है. जल्द ही महाकुंभ में उसका पिंडदान किया जाएगा, जिसके बाद वो सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यासी जीवन में प्रवेश कर लेगी. माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी शुरू से साध्वी बनना चाहती थी.

7 अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. यह समारोह 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि पिछले साल शामिल नहीं हो पाने वालों को इस साल वर्षगांठ समारोह में शामिल किया जाएगा.

8 मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधा-रानी से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा एक पवित्र धार्मिक स्थल है और यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते बांके बिहारी लाल के जयकारे लगाते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं।

9 मेरठ के हापुड़ अड्डे पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एनएचएआई ने सूर्या प्लाजा की तरफ 18 मीटर और दूसरी तरफ 17 मीटर सड़क चौड़ीकरण की रूपरेखा बनाई है जो गलत है। व्यापारियों की मांग है कि सड़क के डिवाइडर से दोनों तरफ बराबर चौड़ीकरण होना चाहिए। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है।

10 उत्तरप्रदेश में ग्राम पंचायत के कायाकल्प में हर प्रकार के संसाधनों को गांव तक पहुंचाने की कवायद जोरों पर है. फिरोजाबाद जिला प्रशासन केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत के कायाकल्प के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ग्राम पंचायत की कायाकल्प के लिए जिला प्रशासन ने 124 पंचायतों में मनरेगा के जरिए ग्राम समाज की जमीनों में पार्क विकसित करने के लिए एक खाका खींचकर उसे मूर्त रूप देने का काम शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button