करतारपुर कॉरिडोर पर फैसला जल्द राष्ट्रपति से मिले पंजाब भाजपा के नेता
गुरुपर्व पर मिल सकता है तोहफा, जेपी नड्डा से भी की चर्चा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। 19 नवंबर को श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने पर केंद्र सरकार जल्द फैसला ले सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सोमवार को इस मांग को लेकर पंजाब भाजपा नेताओं के एक दल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। दिल्ली दौरे के दौरान पंजाब के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने नेताओं से सूबे की 117 विधान सभा सीटों के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि 19 को प्रकाश पर्व आ रहा है। नानक नाम लेवा और सिखों की भावनाओं को देखते हुए कॉरिडोर खुलना आवश्यक है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर में भी काफी गिरावट आई है इसलिए प्रधानमंत्री के साथ ही राष्ट्रपति से भी कॉरिडोर खोलने की मांग पंजाब भाजपा द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही केंद्र सरकार कॉरिडोर खोले जाने को लेकर फैसला करेगी। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भाजपा के नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई।