करतारपुर कॉरिडोर खोल भाजपा ने खेला दांव, सिखों में पैठ बनाने की तैयारी
पंजाब में अकाली दल के बिना चुनाव में उतरेगी भाजपा
रोड टैक्स जमा नहीं किया तो अब होगा चालान
रेडियम प्लेट नहीं तो 10 हजार का जुर्माना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में आप गाड़ी चला रहे हैं और अभी तक रोड टैक्स जमा नहीं किया है तो अब सावधान हो जाएं। गाजियाबाद में ऐसे वाहनों को जब्त करने का अभियान बहुत जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शासन के निर्देश पर गाजियाबाद ही नहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर तक अभियान चला कर टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। टैक्स जमा होने के बाद ही गाडिय़ों को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों में रेडियम प्लेट नहीं लगे होने पर भी अब 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
गाजियाबाद में ठंड शुरू होने के साथ ही बड़े स्तर पर सख्ती शुरू की जा रही है। खासकर कोहरे से सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। रविवार को ही गाजियाबाद के आरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में जिले के पुराने वाहनों को सीज करने का काम शुरू हुआ है। चेकिंग के दौरान बिना इंश्योरेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट के चलने वाले वाहनों को भी चालान किया जा रहा है। बता दें कि देश के कई राज्यों में खतरनाक और गलत तरीके से वाहन चलाने पर विशेषतौर पर निगरानी की जा रही है। खासकर यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में अगर आपने गलत तरीके से वाहन चलाया तो अब चालान के साथ-साथ आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं।