यूपी के बहराइच में ‘भेड़िया वॉर्ड’ में मीडिया एंट्री पर लगी रोक ! 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आंतक जारी है। अभी तक पांच आदमखोरों को पकड़ लिया गया है और छठवें की तलाश जारी है इस बीच भेड़िये ने गुरूवार (12 सितंबर) को...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आंतक जारी है। अभी तक पांच आदमखोरों को पकड़ लिया गया है और छठवें की तलाश जारी है इस बीच भेड़िये ने गुरूवार (12 सितंबर) को एक 50 वर्षीय वृद्ध महिला पर हमला बोल दिया है। महिला इस हमले में घायल हो गई। इसके बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि महिला की पहचान 50 वर्षीय पुष्पा देवी के तौर पर हुई है, अस्पताल में भर्ती पुष्पा का अभी इलाज चल रहा है। उनके दामाद दिनेश ने बताया कि यह घटना रात 10 बजे की है। उस समय पुष्पा सो रहीं थीं।

बहराइच में भेड़ियों का जारी आतंक

जहां बहराइच में एक तरफ भेड़ियों के हमले रुक नहीं रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले के मेडिकल कॉलेज में भेड़िए के हमलों से घायल लोगों के लिए आरक्षित वॉर्ड में को मीडिया प्रवेश के लिए रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक वॉर्ड के बाहर बाकायदा नोटिस लगाकार इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि नोटिस में लिखा गया है कि अगर किसी भी मरीज से संबंधित जानकारी हासिल करनी है तो उसके लिए चिकत्सा अधीक्षक या मीडिया प्रभारी से संपर्क करना होगा।
भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। अभी तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, एक भेड़िया बचा है, जिसे पकड़ने कोशिश की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को जिले की महसी तहसील के दो गांवों में भेड़िये के संदिग्ध हमलों में दो और लड़कियां घायल हो गईं। सीएमएस मदन मोहन त्रिपाठी ने पुष्पा देवी की हालत पर कहा कि ‘किसी जंगली जानवर का हमला है, ज्यादा वन विभाग बता पाएगा।’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बहराइच में हाल में आदमखोर भेड़ियों के हमले के कई मामले सामने आए हैं।
  • भेड़ियों के हमले में जुलाई के मध्य से आठ लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक घायल हुए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button