UPSC छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या, मामला जानकर कांप जाएगी रूह
ओडिशा के गंजाम जिले में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रही 20 साल की छात्रा ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली...
4PM न्यूज नेटवर्क: लड़कियों और महिलाओं के साथ वारदात की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच ओडिशा के गंजाम जिले से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ओडिशा के गंजाम जिले में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कर रही 20 साल की छात्रा ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार युवती ने अपने पिता और सौतेली मां की यातना के कारण खुद को आग लगाई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सौतेली मां को हिरासत में लेकर जारी पूछताछ
बताया जा रहा है कि युवती 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। यह मामला गृह क्लेश से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि युवती के पिता और सौतेली मां उसे टॉर्चर देते थे। मामले की जांच जारी है। ऐसे में पिता और सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानिए पूरा मामला
महत्वपूर्ण बिंदु
- रानी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा थी, वह पढ़ाई में बहुत होनहार थी।
- रानी IAS अधिकारी बनना चाहती थी, इसलिए UPSC की तैयारी कर रही थी।
- घर में मिल रहे टॉर्चर के कारण ही उसने ये खौफनाक कदम उठाया।