सपा नेता के इस दावे से मची सियासी हलचल, इंडिया अलायंस को लेकर शुरू हुई अटकलें  

समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए बुधवार (09 अक्टूबर) को 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। इस सियासी सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए बुधवार (09 अक्टूबर) को 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर यूपी की राजनीति में सियासी पारा हाई है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बिना बातचीत के यह लिस्ट जारी हुई। ऐसे में अब अलायंस को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का असर यूपी उपचुनाव में पड़ सकता है।

अब अलायंस को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू

हालांकि सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हरियाणा के नतीजे का असर यूपी विधानसभा के उपचुनाव में कतई नहीं पड़ेगा। यूपी और हरियाणा की परिस्थितियों में काफी फर्क है। विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाएगा ।

अलायंस के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर ही उपचुनाव लड़ेंगे। सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। यूपी में इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने दावे के साथ कहा कि BJP को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

इसके साथ ही विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने आज प्रयागराज की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग से मुलाकात की है। घर पर नौकरानी की खुदकुशी के मामले में जाहिद बेग को गिरफ्तार कर प्रयागराज की जेल में रखा गया है। इस मामले में उन्होंने कहा है कि योगीराज में विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। फर्जी मुकदमे लादकर जेल भेजा जा रहा है। आजम खान से लेकर इरफान सोलंकी और जाहिद बेग के खिलाफ साजिश रच कर उन्हें जेल में रखा गया है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button