दिवाली पर भूल कर भी न करें ये काम, रुठ सकती हैं मां लक्ष्मी

4PM न्यूज नेटवर्क: हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार दिवाली है। दिवाली के दिन लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीकों से पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं. कहा जाता है कि दिवाली की रात देवी लक्ष्मी अपने प्रिय भक्त के घर में निवास करती हैं। लेकिन दिवाली के दौरान हम सभी लोगों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

समय का रखें सही ध्यान 

  • दिवाली वाले दिन सुबह देर तक न सोएं।
  • सूर्योदय से पहले ही उठकर पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं।
  • क्योंकि जो लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते हैं उन पर लक्ष्मी जी की कृपा नहीं बरसती।

नाखून-बाल न कांटे 

  • दिवाली के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए।
  • शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं, इससे दरिद्रता आती है।

न करें इनका अपमान 

  • दिवाली मां लक्ष्मी का दिन है। लक्ष्मी उन्हीं के घर वास करती हैं जहां शांति और सम्मान को सर्वोपरि माना जाता हो।
  • ऐसे में दिवाली वाले दिन भूलकर भी स्त्री और अपने माता-पिता का दिल न दुखाएं, तन-मन किसी तरह से उन्हें चोट न पहुंचाएं।
  • ऐसे में लक्ष्मी जी कुपित होकर घर से लौट जाती हैं।

घर की साफ-सफाई का रखें ध्यान

  • दिवाली आने से पहले ही घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाती है।
  • ऐसे में दिवाली या धनतेरस से पहली ही सफाई कार्य संपन्न कर लें, क्योंकि मां लक्ष्मी उसी घर में पधारती हैं जहां गंदगी न हो। दिवाली वाले दिन भी सुबह जल्दी घर की सफाई कर कचरा घर से बाहर कर दें।

झाड़ू लगाने का समय

  • दिवाली की शाम घर में झाड़ू न लगाएं। सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी चली जाती है।
  • न ही झाड़ू को पैर लगाएं, झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है।

उधारी से करें परहेज 

  • अक्सर हम जाने-अनजाने में त्योहार वाले दिन भी उधार कर लेते हैं दिवाली के त्योहार पर कभी भी कर्ज न लें और न ही उधार लें।
  • सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को कुछ न बांटें, ऐसा करने पर धन संकट मंडराने लगता है।

https://www.youtube.com/watch?v=wezOfr-iKU4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button