TMC ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, हलचल तेज
4PM न्यूज नेटवर्क: कोलकाता-पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। TMC ने 6 नामों का ऐलान किया है। मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, नैहाटी से सनत डे, सिताई से संगीता रॉय, तालडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू को टिकट मिला है। मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो, हरोआ से रबीउल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया गया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है। वहीं विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि 13 नवंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। 6 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें कूच बिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर और बांकुड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र हैं। कूच बिहार जिले में सिताई, अलीपुरद्वार जिले में मदारीहाट, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हरोआ, पश्चिम मिदनापुर में मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिले में तालडांगरा शामिल है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- पश्चिम बंगाल की इन उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।
- भारतीय चुनाव आयोग ने बीती 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था।
- इस दौरान चुनाव आयोग ने 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया।