12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 झारखंड चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज हैं। राजनेता अपने दलों को मजबूर करने में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच अब भाजपा के बाद एनडीए की एक और पार्टी ने अपने उम्मीदावरों के नाम का ऐलान कर दिया है. आजसू ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. प्रदेश की सिल्ली सीट से आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो चुनाव लड़ेंगे.
2 नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अन्य मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया। उन्होंने गृह और वित्त सहित प्रमुख विभागों को अपने बरकरार रखा है। बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह वित्त सीआइ़डी योजना एवं आबकारी समेत 12 विभागों का कामकाज अपने पास रखा है।
3 हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने छह लंबित पोस्ट कोड के नतीजे दिवाली से पहले घोषित करने का फैसला किया है। इनमें जेओए आईटी कॉपी होल्डर वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर और साइकोलॉजिस्ट के पद शामिल हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
4 राजस्थान में होने वाले सात सीटों पर उपचुनाव के लिए आज जयपुर में कांग्रेस के रूम में बड़ी बैठक है, जहां से उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे. हालांकि सामने आई खबरों के मुताबिक कई सीटों पर नाम तय हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम पर प्रदेश कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक दोपहर 12:00 बजे होगी. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बड़ी बैठक कांग्रेस की होगी. इस लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
5 महाराष्ट्र में भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट दिया है. इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया आई है. फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे छठी बार विधानसभा चुनाव में मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकबार फिर मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सम्माननीय नेताओं का अत्यंत आभारी हूं.”
6 आंध्र प्रदेश में घटती युवा आबादी पर सीएम चंद्रबाबू नायडू चिंतित हैं। राज्य में जनसंख्या दर को बढ़ाने के लिए उनकी सरकार नया कानून लाने की योजना बना रही है। इसके तहत आंध्र प्रदेश में दो या दो अधिक बच्चे वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। सीएम नायडू ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही इस बाबत कानून बनाने की योजना बना रही है।
7 दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है. आप और आपका परिवार खुश रहे, सुखी रहे. माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं.”
8 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में गश्त के दौरान मारे गए दस बहादुर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की याद में हर साल ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।
9 दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि AAP की सरकार की आदत केवल झूठ बोलने और अपनी गलतियों का दोष दूसरों पर मढ़ने की है। दिल्ली को चलाने वाली AAP की यह रीत रही है कि उन्हें खुद के अलावा सबकी कमियां नजर आती है।
10 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बनी एक टीम देशभर में सरकार की नई और जारी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। यह टीम केन्द्रीय बजट अधीनस्थ विधान तथा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा। इस नई टीम की पहली मीटिंग 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई थी। इस मीटिंग में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित भारत सरकार के सभी सचिव शामिल हुए थे।