अमित शाह के जन्मदिन पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई
4PM न्यूज नेटवर्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज (22 अक्टूबर, मंगलवार) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने खास अंदाज में बधाई दी है। उन्हें विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अथक परिश्रम करने वाला ‘‘असाधारण प्रशासक’’ बताया।
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह एक मेहनती नेता हैं जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “शाह ने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और वह विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
आपको बता दें कि अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में रह रहे एक गुजराती परिवार में, कुसुम बेन और अनिलचंद्र शाह के घर हुआ। अमित शाह के दादा गायकवाड़ के बड़ौदा स्टेट की एक छोटी रियासत मानसा के नगर सेठ थे।