महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP और अजित पवार को बड़ा झटका, सीनियर नेता ने छोड़ी पार्टी  

4PM न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र में चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, जहां अजीत पवार गुट के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई तो भाजपा के सीनियर नेता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक NCP की ओर से पुणे जिले के मावल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक सुनील शेल्के की उम्मीदवारी की घोषणा के कुछ ही क्षण बाद भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगड़े ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगड़े ने पार्टी से इस्तीफे का किया ऐलान

बाला भेगड़े ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बाला भेगड़े ने बताया कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह बापू भेगड़े का समर्थन करेंगे और शेल्के को हराने के लिए काम करेंगे।

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में सुनील शेल्के ने बीजेपी के पूर्व विधायक बाला भेगड़े को हराया था। बापू भेगडे ने कहा कि उन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से टिकट मिलने का भरोसा था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि “मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे पार्टी ने टिकट का आश्वासन दिया था।

2019 के चुनाव में जब बीजेपी ने बाला भेगडे को टिकट देकर मैदान में उतारा था, तब सुनील शेल्के ने उनका विरोध किया और एनसीपी में जाकर शामिल हो गए थे और सीट जीत ली थी। अब सुनील शेल्के को महायुति गठबंधन से टिकट दिया गया है तो बाला भेगड़े ने बगावत कर दी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर प्रतिद्वंद्वी NCP शरद पवार की तरफ से किसे टिकट दिया जाता है?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव  के लिए अजित पवार की एनसीपी 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। अजित पवार अपनी खुद की पारंपरिक सीट बारामती से चुनाव लड़ने वाले हैं।
  • वहीं छगन भुजबल को येवला, हसन मुश्रीफ को कागल, आशुतोष काले को कोपुरगव, किरण लहामटे को अकोले, चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे को बसमत, शेखर निकम को चिपलूण, सुनील शेलके को मावल, दिलीप वलसे-पाटील को आंबेगाव, धनंजय मुंडे को परली, नरहरी झिरवाल को दिंडोरी, हीरामन खोसकर को  इगतपुरी, सुलभा खोडके को अमरावती शहर से टिकट दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button