गाजियाबाद और खैर सीट से सपा ने उतारे प्रत्याशी
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने गुरूवार (24 अक्टूबर) को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। उपचुनाव के लिए सपा पार्टी ने सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सपा ने अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद जिले की सदर सीट पर प्रत्याशी घोषित किया। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हाजी मोहम्मद रिजवान को प्रत्याशी घोषित किया था।
आपको बता दें कि सपा ने खैर सीट से चारू कैन और गाजियाबाद सदर सीट से सिंह राज जाटव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अभी तक खैर सीट पर BSP ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ’इंडिया’ गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा। बता दें कि राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
जानिए सपा ने किसे कहां से दिया टिकट?
- गाजियाबाद से सिंह राज जाटव
- फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी
- करहल से तेज प्रताप यादव
- सीसामऊ से नसीम सोलंकी
- मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद
- कटेहरी से शोभावती वर्मा
- मझावां से ज्योति बिंद
- मीरापुर से सुम्बुल राणा
- खैर से चारु काईन